मेदिनीनगर : मंगलवार को धनबाद रेल मंडल के रेल पुलिस अधीक्षक मनोजरतन चोथे ने डालटनगंज रेल थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे क्षेत्र में हो रहे आपराधिक कांडों की समीक्षा की. साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सक्रियता के साथ काम करने का निर्देश दिया.
पूर्व में जो रेल में डकैती हुई है, उसमें जो लोग पकड़े गये हैं, उसके बारे में जानकारी ली. साथ ही अभी तक जो अपराधी चिह्न्ति हो चुके हैं, और वह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, तो ऐसे अपराधियों की सूची तैयार कर गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज करने का निर्देश दिया. कहा कि अभी रेल थाना पुलिस द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह संतोषप्रद है. इसमें और सुधार हो, इस पर भी चर्चा की गयी है.
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह नियमित निरीक्षण है, यह कोई नयी बात नहीं है. पलामू का इलाका उनके लिए नया नहीं है. इस इलाके से वह भलिभांति परिचित हैं. बताया जाता है कि निरीक्षण के दौरान रेल एसपी श्री चोथे ने इस बात पर जोर दिया कि पुलिस सक्रिय रहे, ताकि आमलोग सुरक्षित वातावरण में यात्र कर सकें. इसके पूर्व उन्होंने गढ़वा रोड का भी दौरा किया. मौके पर रेल थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, आरपी राम, राममहेंद्र उरांव, अतु हेंब्रम, बुधमन भगत, जाकरीयस कुजूर मौजूद थे.