मंत्री श्री चंद्रवंशी ने रविवार को अपने विधानसभा विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले नावाबाजार प्रखंड के तुकबेरा में पथ व कंडा में ताली डैम के जीर्णोद्धार कार्य की आधारशिला रखी. मौके पर मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि कंडा के लोगों ने जो मांग रखी उसके अनुरूप काम होगा. जल्द ही यहां छह बेड का अस्पताल काम करने लगेगा. एक माह के अंदर वह कंडा में छह बेडवाले अस्पताल निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे. जनभावना का ख्याल रखते हुए विकास की योजनाओं को धरती पर उतारा जा रहा है.
जल्द ही ताली से पीपरा जाने वाली पथ का भी निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि विकास विरोधियों को विकास पसंद नही आ रहा है. यहीं कारण है कि कुछ विरोधी नकारात्मक राजनीति पर उतर आये है. लेकिन वैसे लोगों को यह समझना चाहिए की सकारात्मकता से ही विकास होता है.
नकारात्मकता से कभी आगे नहीं जाया जा सकता. विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता विकास पसंद है इसलिए यहां विकास विरोधियों की दाल नही गलेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता उर्फ दीपक ने की. संचालन अश्विनी पांडेय ने किया. मौके पर शिवधारी राम, रामचंद्र यादव, इदरीश हवारी, मंत्री प्रतिनिधि रामरेखा चंद्रवंशी, सांसद प्रतिनिधि पंकज तिवारी, जमालुद्दीन खॉ, रामनिवास पांडेय, प्रभु नारायण सिंह, मनोज यादव, गिरजा चंद्रवंशी, उपेंद्र पासवान, महेंद्र महतो, अशोक पाल, महादेव यादव, पिंटू सिंह, संतोष पाल सहित कई लोग मौजूद थे.