24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध नर्सिंग होम में बिना सर्जन के हुआ महिला का ऑपरेशन

बालूमाथ: टमटमटोला स्थित मनी साहु नर्सिंग होम में दो दिनों पूर्व सालवे निवासी आनंद गंझु की पत्नी कौशल्या देवी के अपेंडिक्स का ऑपरेशन बिना सर्जन व एनेसथेसिया दिये किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरनाथ ने नर्सिंग होम जाकर मामले की जांच की. डॉ अमरनाथ ने जांच […]

बालूमाथ: टमटमटोला स्थित मनी साहु नर्सिंग होम में दो दिनों पूर्व सालवे निवासी आनंद गंझु की पत्नी कौशल्या देवी के अपेंडिक्स का ऑपरेशन बिना सर्जन व एनेसथेसिया दिये किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरनाथ ने नर्सिंग होम जाकर मामले की जांच की. डॉ अमरनाथ ने जांच के बाद बताया कि कौशल्या देवी का ऑपरेशन बिना सर्जन एवं एनेसथेसिया के किये जाने के बात सत्य है.

इस अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को लिखा जायेगा. उन्होंने कहा कि कौशल्या देवी को अवैध नर्सिंग होम में ले जाकर ऑपरेशन कराने में सालवे ग्राम की सहिया माया देवी की संलिप्ता की जानकारी मिली है. सहिया पर भी जांच कर कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि बालूमाथ में इन दिनों शिवम हॉस्पिटल, लाइफ लाइन नर्सिंग होम, दीपिका नर्सिंग होम, सरना क्लिनिक समेत मुरपा, सेरेगाड़ा, बारियातु में भी अवैध नर्सिंग होम संचालित है.

दो माह पूर्व शिवम नर्सिंग होम द्वारा भी बिना सर्जन व एनेसथेसिया के छह माह की गर्भवती गुंजा देवी के ऑपरेशन करने का मामला सामने आया था. लातेहार सिविल सर्जन द्वारा मामले की जांच करायी गयी थी. जांच में सत्य पाये जाने के बाद भी आज तक शिवम हॉस्पिटल पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. इस संबंध में मनी साहु नर्सिंग होम के संचालक शीतल साव ने कहा कि उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया है. सीएस के आदेश पर नर्सिंग होम चला रहा हूं. सीएस एके सिंह ने कहा कि यह गंभीर मामला है और जिले के सभी अवैध नर्सिंग होम की जांच कर लाइसेंस नहीं पाये जाने पर एफआइआर कर सील किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें