हरिहरगंज,पलामू : पीपरा प्रखंड के बरवाडीह स्तरोन्नत उवि में बच्चों और शिक्षकों की अनुपस्थिति कम होने पर प्रखंड प्रमुख संध्या देवी व समाजसेवी मोहन गुप्ता ने चिंता जतायी है. कहा है कि इस परिस्थिति में शिक्षा का बेहतर माहौल कैसे बन सकता है. प्रमुख संध्या देवी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिल रही थी कि बरवाडीह स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के शिक्षक मनमानी तरीके से विद्यालय आते है.
शिक्षकों के नहीं आने के कारण बच्चों की उपस्थिति भी नहीं होती है. इस शिकायत के बाद मंगलवार को वह विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची तो ग्रामीणों की शिकायत की शिकायत को शत-प्रतिशत सही माना. उन्होंने बताया कि विद्यालय में 400 विद्यार्थी नामांकित हैं. विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति मात्र सात थी. विद्यालय में दस शिक्षक कार्यरत हैं. लेकिन निरीक्षण के क्रम में मात्र दो ही शिक्षक उपस्थित पाये गये. सबसे आश्चर्य जनक बात यह थी कि नौ अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक बच्चों की उपस्थिति पंजी में दर्ज नहीं थी.
प्रमुख श्रीमती देवी ने कहा कि विद्यालय की स्थिति को वह वरीय पदाधिकारी के पास रखेंगे, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे आज भी सरकारी विद्यालय के भरोसे है और विद्यालय इस तरह से चलेगा तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगी. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि विद्यालय में व्याप्त अनियमितता के बारे में कई बार शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों को बताया गया, लेकिन किसी ने इस पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया. प्रमुख ने इस मामले की शिकायत डीसी से करने की बात कही है. शिक्षकों के मनमानी के कारण बच्चों के भविष्य अंधकार मय हो रहा है.