पांडु(पलामू) : पांडु प्रखंड का ओबरा गांव के 822 मतदाता वोट नहीं डाल सकें. केंद्र बदलने के कारण मतदान नहीं कर पाये. ओबरा के राजकीय मध्य विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया था. मतदान केंद्र संख्या 207 है. मतदाता सुबह के सात बजे से ही कतारबद्ध होकर वोट करने के लिए खड़े थे. करीब दो घंटे के बाद मतदानकर्मी नहीं पहुंचने के बाद लोगों ने बीडीओ से दूरभाष पर जानकारी ली. बीडीओ मनोरंजन कुमार ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन ने केंद्र को बदल दिया है.
जबकि मतदाता उपेंद्र नारायण सिंह, उमा सिंह, प्रलाहद सिंह, रामजीत राम, छठन राम, सर्वदेव सिंह, राघो सिंह, बुल्लू सिंह, प्रकाश सिंह, मिथिलेश सिंह, प्रकाश सिंह, दुदून सिंह ने बताया कि 1995 से इस केंद्र पर मतदान करते आये है. बिना सूचना के मतदान केंद्र बदल कर राजकीय मध्य विद्यालय बेलहारा कर दिया गया है. पीठासीन पदाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के निर्देश पर इस केंद्र को स्थानांतरण किया गया है. ओबरा से बेलहारा की दूरी पांच किलोमीटर की दूरी है. ग्रामीण मतदाता इस मामले को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पलामू डीसी से मिल कर मतदान कराने की मांग रखेंगे.