हैदरनगर(पलामू) : हैदरनगर थाना क्षेत्र के लोहरपुरा गांव में शुक्रवार शाम में दो गुटों में मारपीट हो गयी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गये है. इस संबंध में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. समाचार के अनुसार शुक्रवार को दोहपर 1.30 बजे अनुरजन सिंह उर्फ पप्पू सिंह व उमाकांत महतो के बीच तू-तू मै-मैं हो गया था.
उसके बाद मामला शांत हो गया. शाम 4. 30 बजे उमाकांत महतो अपने खेत में काम कर रहा था. पप्पू सिंह वहां पहुंच कर गाली-ग्लौज करने लगा और वहां पर रखे टांगी से सर पर वार कर दिया, जिसमें उमाकांत गंभीर रूप से घायल हो गया. मौजूद लोगों ने पप्पू सिंह के साथ भी मारपीट कर दी.
इलाज के लिए दोनों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया था. पप्पू सिंह को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. पप्पू सिंह वहीं दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि वह नशे में था, हृदयगति रुकने से उसकी मौत बताया जाता है.
इस मामले में सुरेंद्र सिंह ने उमाकांत महतो,रामनाथ महतो, चंदन, अवध व संजय पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष के रीना देवी ने अनुरंजन सिंह उर्फ पप्पू, सुरेंद्र सिंह उर्फ गुड्ड व विकास सिंह उर्फ छोटू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.