14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंगल भवन अमंगल हारी नारायणी तेरो नाम सुखारी…

मेदिनीनगर : रेडमा चौक स्थित श्री राणी सती मंदिर परिसर में रविवार से दो दिवसीय भादवा बदी अमावस्या महोत्सव शुरू हुआ. श्री राणी सती सेवा समिति की डालटनगंज इकाई ने महोत्सव का आयोजन किया. इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. साथ ही भक्तों ने श्रीराणी सती दादी मां का […]

मेदिनीनगर : रेडमा चौक स्थित श्री राणी सती मंदिर परिसर में रविवार से दो दिवसीय भादवा बदी अमावस्या महोत्सव शुरू हुआ. श्री राणी सती सेवा समिति की डालटनगंज इकाई ने महोत्सव का आयोजन किया. इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. साथ ही भक्तों ने श्रीराणी सती दादी मां का अलौकिक शृंगार किया गया.
सुबह 8:30 बजे से पूजा-अर्चना शुरू हुई. अनुपम तुलस्यान व उनकी धर्म पत्नी सपना तुलस्यान ने गणेश पूजन किया. वहीं अनिल गोयल व उनकी धर्म पत्नी शोभा गोयल ने ज्योत शुरू किया. महोत्सव के पहले दिन पूजा-अर्चना के बाद मंगल पाठ शुरू हुआ.
मंगल पाठ में पारंपरिक लाल पीली चुनरी में सजी-धजी 121 महिलाओं ने भाग लिया. रांची से पधारी चंदा अग्रवाल व सीता अग्रवाल के नेतृत्व में मंगल पाठ शुरू हुआ. मंगल भवन अमंगल हारी, नारायणी तेरो नाम सुखारी के साथ महिलाओं ने बड़े ही श्रद्धा व भक्ति भाव से मंगल पाठ शुरू किया.
पूजा व मंगल पाठ शुरू होते ही भक्ति का वातावरण कायम हो गया. मंगल पाठ में रेणु सावंड़िया, ममता सावंडिया, बबीता सिंघानिया, मिना लाठ, शोभा गोयल, ममता पोद्दार, रिना लाठ, पूजा कामदार सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं. मंगल पाठ के बाद महिलाओं ने झिलमिल चुनड़ी में तारा चमके आदि भजन प्रस्तुत किये. मंगल पाठ के बाद भोग लगाया गया और भक्तो के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इसे सफल बनाने मे मारवाड़ी युवा मंच, प्रेरणा शाखा, श्री श्याम मित्र मंडल, मारवाड़ी अग्रवाल पंचायत, मारवाड़ी अग्रवाल सेवा समिति, श्री राणी सती सेवा मंडल के लोग सक्रिय थे.
कार्यक्रम संयोजक आलोक सावडिया ने बताया कि शाम में श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने भजन कीर्तन किया. सोमवार को सुबह 05:15 बजे से आरती शुरू होगी. उसके बाद पूजा-अर्चना की जायेगी और प्रसाद वितरण होगा. शाम में आरती के बाद दो दिवसीय महोत्सव का समापन होगा. महोत्सव को सफल बनाने मे श्री राणी सती सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार तुलस्यान, सचिव श्री सुनील तुलस्यान,उपाध्यक्ष सुशील कुमार सांवडिया, राजकुमार सिंघानिया, कोषाध्यक्ष भरत सांवडिया, संजय केजरीवाल, मनोज भिवानिया, पप्पू लाठ, अनूप सुरेका, ललित तुलस्यान, अमित सुरेका, लड्डु सिंघानिया, बद्री सिंघानिया सहित अन्य लोग सक्रिय थे
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel