हैदरनगर (पलामू) : हैदरनगर थाना क्षेत्र के कोसीआरा- बलडीहरी गांव के समीप मंगलवार की सुबह एक हाथी ने टेंपू (जेएच-03 एच 2964)को उतरी कोयल नहर में पलट दिया,जिसमें तीन लोग घायल हो गये.
घायलों में नरेश चंद्रवंशी,राजकुमार चंद्रवंशी,चालक मनोज पांडेय (सभी भितिहारा) शामिल हैं. घायलों का इलाज हैदरनगर स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.जानकारी के अनुसार सोमवार को हैदरनगर थाना क्षेत्र के खरडीहा गांव निवासी बुचन चंद्रवंशी के घर विश्रमपुर-सिगसिगी के भितिहारा गांव से तिलक आयी थी.मंगलवार की सुबह नहर मार्ग से तिलक समारोह में आये लोग नहर मार्ग से लौट रहे थे. तभी यह घटना घटी.