7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मछली उत्पादन से मिलेगा रोजगार

सतबरवा: कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग( मत्स्य प्रभाग ) ने सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुंडेलवा गांव में स्थित डैम में पोर्टेबल हेचरी का उदघाटन पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ,विधायक आलोक कुमार चौरसिया ,राधा कृष्ण किशोर ,जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर सांसद बीडी […]

सतबरवा: कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग( मत्स्य प्रभाग ) ने सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुंडेलवा गांव में स्थित डैम में पोर्टेबल हेचरी का उदघाटन पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ,विधायक आलोक कुमार चौरसिया ,राधा कृष्ण किशोर ,जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर सांसद बीडी राम ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रही है, जिससे पूरे देश के किसानों को फायदा हो रहा है.

उन्होंने कहा कि पोर्टेबल हेचरी के खुल जाने से आसपास के लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं क्षेत्रीय विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि राज्य के रघुवर सरकार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विशेष ध्यान दे रही है .जिसके कुंडेलवा गांव में मत्स्य विभाग के द्वारा पोर्टेबल हेचरी की स्थापना की जा रही है.


उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में मछली का उत्पादन बढ़ेगा तथा इससे जुड़े लोग आत्म निर्भर बन सकेंगे. उन्होंने कहा कि समिति के लोग इस कार्य को सही ढंग से संचालन करें ताकि इस योजना का लाभ सबको मिले तथा अन्य लोग ऐसे कार्य करके अपना स्वरोजगार को बढ़ा सके. वहीं छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि राज्य सरकार सभी को नौकरी नहीं दे सकती पर रोजगार अवश्य दे सकती है. इसी के तहत राज्य में एक मछली ,अंडा तथा दूध उत्पादन का बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे लगातार उत्पादन के क्षेत्र में वृद्धि हो रही है. वहीं पलामू जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह पोर्टेबल हेचरी कुंडेलवा गांव समेत पूरे जिले के लिए वरदान साबित होगा. इस मौके पर पदाधि पेरीसेटी भार्गवी ,अविनाश कुमार वर्मा, अवधेश सिंह चेरो, भाजपा के सदर मंडल अध्यक्ष दामोदर तिवारी, ईश्वरी पांडेय ,अशोक तिवारी ,आनंद सिंह ,रमेश कुमार ,सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, राधेश्याम चौरसिया, ज्ञान धन चौरसिया, अजय कुमार सोनी, योगेंद्र सिंह, संजय मेहता समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel