Advertisement
बच्चे अभिभावकों से पौधा लगाने को कहें
चैनपुर (पलामू) : शाहपुर के न्यू टाउनशिप एरिया स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में स्कूल के विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया. साथ ही विद्यालय प्रांगण में बने पार्क को हाउस पार्क का नाम दिया गया. इसी पार्क की परिधि में पौधरोपण किया गया. मौके पर आयोजित समारोह […]
चैनपुर (पलामू) : शाहपुर के न्यू टाउनशिप एरिया स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में स्कूल के विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया. साथ ही विद्यालय प्रांगण में बने पार्क को हाउस पार्क का नाम दिया गया. इसी पार्क की परिधि में पौधरोपण किया गया.
मौके पर आयोजित समारोह में विद्यालय के प्राचार्य डॉ एके सिंह ने वन महोत्सव पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण जरूरी है. पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी अपेक्षित देखभाल हो यह भी सुनिश्चित होना चाहिए. जीवन के प्रारंभिक दौर से ही बच्चों के मन में वृक्ष के प्रति अपनापन का भाव पैदा हो और उसे वह अपने परिवार के एक सदस्य के रूप में देखे यह भावना विकसित करने के लिए विद्यालय में इस तरह का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चों के मन में बचपन से ही यह भाव बने की वृक्ष हमारे जीवन के लिए जरूरी है. इसलिए पौधरोपण कर उसे बचाना भी चाहिए.
जब बच्चे के मन में यह भाव जगेगा तो वह अभिभावकों पर भी दबाव बनायेंगे. आमतौर पर यह देखा जाता है कि रुचि नहीं रहने के बाद भी बच्चों के दबाव में अभिभावक वह काम करते है ताकि बच्चों को खुशी मिले. यदि बच्चे घर जाकर अपने अभिभावकों से पौधे लगाने को कहेंगे तो वह निश्चित तौर पर इस दिशा में काम करेंगे. प्राचार्य डॉ सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में वन महोत्सव का आयोजन किया जाता है.
मौके पर शिक्षक दिव्यारानी, महिमा चंद्रा, प्रज्ञा आनंद, ममता कुमारी, आरती सिंह, गरिमाचंद्र, खुशबु कुमारी, अमृता अग्रवाल, दिप्ती चौबे, ज्योति जायसवाल, मुकेश सिंह,ज्ञान सिंह, फणिभूषण सहित कई लोग मौजूद थे. वन महोत्सव में विद्यालय के वायरन, इलिअट, कीट्स व सेक्सपीयर हाउस के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्य के साथ मिलकर बच्चों ने पौधरोपण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement