12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 सूत्री मांगों को लेकर समिति का धरना

पलामू सांसद भी मौन बैठे हैं. वे भी सक्रिय होते, तो कजरी स्टेशन के विकास का कार्य होता पड़वा : कजरी रेलवे स्टेशन का विकास हो और यात्रियों की सुविधा बढ़ायी जाये, इसे लेकर रेलवे विकास संघर्ष समिति चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. इसी कड़ी में रविवार को कजरी रेलवे स्टेशन परिसर में समिति ने […]

पलामू सांसद भी मौन बैठे हैं. वे भी सक्रिय होते, तो कजरी स्टेशन के विकास का कार्य होता
पड़वा : कजरी रेलवे स्टेशन का विकास हो और यात्रियों की सुविधा बढ़ायी जाये, इसे लेकर रेलवे विकास संघर्ष समिति चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. इसी कड़ी में रविवार को कजरी रेलवे स्टेशन परिसर में समिति ने प्रदर्शन किया. समिति के लोग अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय महासचिव आरती रंजन ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन गंभीर नही है. यदि रेल प्रशासन यात्रियों के हितों का ख्याल रखती, तो कजरी रेलवे स्टेशन की स्थिति बदहाल नहीं होती. पलामू सांसद भी मौन बैठे हैं.
वे भी सक्रिय होते, तो कजरी स्टेशन के विकास का कार्य होता. पलामू के पूर्व सांसद जोरावर राम ने कहा कि समिति की जो मांग है, वह जायज है. पलामू व गढ़वा जिला के एक दर्जन से अधिक प्रखंड के लोग इस स्टेशन से रेल गाड़ी पर सवार होते हैं. इसलिए इस स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस का ठहराव जरूरी है. धरना की अध्यक्षता कर रहे लोहड़ा पंचायत के मुखिया बुद्धिनारायण पासवान ने कहा कि इस महत्वपूर्ण स्टेशन को रेल प्रशासन नजर अंदाज कर रही है.
उन्होंने बताया कि कजरी स्टेशन पर एक्सप्रेस का ठहराव हो, तो पलामू जिला के हरिहरगंज, पड़वा, नावाबाजार, पाटन, मनातू, चैनपुर, छतरपुर आदि प्रखंड के सैकड़ों गांव लोगों को लाभ मिलेगा. मौके पर संगीता देवी, उपेंद्र सिंह, सुधाकर मिश्रा, पवन विश्वकर्मा, सीता देवी, अरूण सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिंह सहित कई लोग शामिल थे. धरना के बाद समिति के लोगों ने 11 सूत्री मांग पत्र रेल मंत्रालय, महाप्रबंधक एवं डीआरएम के नाम पूर्वी मध्य रेलवे के सीटीआइ राजेंद्र प्रसाद को सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें