लेस्लीगंज (पलामू ) : पलामू के लेस्लीगंज मुख्य बाजार में मंगलवार की रात अचानक आग लग गयी. आग लगने से 40 दुकानें जलकर खाक हो गयी. इस दुर्घटना में राकेश कुमार उर्फ छोटू की मौत हो गयी. छोटू लेस्लीगंज के विजय सोनी का पुत्र था. घटना की सूचना मिलने के बाद पांकी विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह सुबह में लेस्लीगंज पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना रात 12:40 की बतायी जाती है.
लेस्लीगंज आगलगी की घटना पर पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तत्काल कार्यवाही की, वह खुद रात के 2.30 बजे तक मोनिटर किया. पुलिस एवं ग्रामीणों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. लेकिन छोटू को बचाया नहीं जा सका.
इधर व्यवसायियों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के तीन घंटे बाद फायर बिग्रेड की टीम पहुंची, यदि समय पर पहुंच जाती तो नुकसान कम होता. वही ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने जैप से मदद मांगी पर जैप के जवान भी कैंप से बाहर नहीं निकले.