प्रतिनिधि, पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है. एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, कुछ अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया जाना है, जिसके लिए पुलिस शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है. कितने लोगों को हिरासत में लिया गया है, इस संबंध में पुलिस कोई जानकारी देने से बच रही है. एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार देर शाम नगर थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ है. वह घटना अत्यंत शर्मनाक है. इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस को अनुसंधान में लगाया गया है. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए युवक नशे की स्थिति में होने की वजह से बोलने में असमर्थता जताते रहे. उनसे पूछताछ की जा रही है, जबकि कुछ अन्य युवकों की भी तलाश है, जिसको लेकर पुलिस अपना काम कर रही है. मामले को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा. एसपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी कीमत पर दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

