पाकुड़िया. बाल विकास परियोजन कार्यालय में दिव्यांगों के बीच व्हीलचेयर का वितरण किया गया. गोद्रोशोल गांव की दिव्यांग अनिता किस्कू को व्हीलचेयर प्रदान किया गया. व्हीलचेयर पाकर लाभुक ने सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया. कहा कि इससे उन्हें दैनिक जीवन में काफी सहूलियत मिलेगी. मौके पर पर्यवेक्षिका मनीता मुर्मू ने कहा कि सरकार समाज के दिव्यांगों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आश्वस्त किया कि दिव्यांगों के लिए जो भी योजनाएं आती है, बिना किसी देरी के लाभुकों तक पहुंचाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है