प्रतिनिधि, हिरणपुर. अंचल अंतर्गत घाघरजानी मौजा के दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रधान मुर्मू के खिलाफ सीओ मनोज कुमार से शिकायत की है. हस्ताक्षरित आवेदन में ग्रामीणों भगत मुर्मु, श्रीनाथ मुर्मु, प्रेम, धीरेन, बड़का मरांडी, गुडित गोयला हेम्ब्रम, नाइकी भगत मुर्मू आदि ने ग्राम प्रधान पर मनमानी का आरोप लगाया और कहा कि, ग्रामीणों के जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं करते, और घरेलू मामलों में राशि की मांग करते हैं. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि दूसरा धर्म मानने के कारण उन्होंने ग्रामीणों की सहमति के बिना मांझी थान को उखाड़ दिया और ग्रामीणों को जमीन संबंधी झगड़ों के लिए कोर्ट में केस करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. ग्राम प्रधान के इस रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश है. सीओ ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

