27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नूपडांगा-रामपुर के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता का लगाया आरोप

ग्रामीणों ने कहा कि रामपुर पश्चिम टोला से पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया मेटेरियल का उपयोग किया जा रहा है.

महेशपुर. प्रखंड क्षेत्र के अनूपडंगा से रामपुर होते हुए बिलासपुर गांव तक पीसीसी सड़क निर्माण संवेदक साक्षी इंटरप्राइज द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर अनूपडंगा, रामपुर गांव सहित अन्य गांव के मजीबुर रहमान, सद्दाम शेख, जहांगीर शेख, दिलबर शेख, आलमगीर शेख, बापी शेख, एनामुल हक, नूरुल शेख, आपेल शेख, हासन शेख, गोलाप शेख, नूर हासन शेख, उज्ज्वल शेख, आलेख शेख सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि रामपुर पश्चिम टोला से पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया मेटेरियल का उपयोग किया जा रहा है. पत्थर के साथ मिट्टी मिलायी गयी है. घटिया सामग्री के उपयोग के कारण पीसीसी पथ ढलाई होने पर उसमें जगह-जगह दरार पड़ गयी है. ढलाई पर ठीक ढंग से पानी भी नहीं डाला जाता है. निर्माण कार्य के बारे में जब कंपनी से शिकायत की जाती है, तो कंपनी के लोग एक भी बात सुनते नहीं हैं. ग्रामीणों ने पाकुड़ डीसी से सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है.

क्या कहते हैं जेई :

इस संबंध में संबंधित जेई धर्मेन्द्र कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया की पीसीसी सड़क निर्माण के समय गर्मी एवं धूप बहुत था. इस कारण पीसीसी में दरार आया होगा. कहा कि मामला जो भी हो, जांच की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel