17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा के बाद पाकुड़ सीमा पर बढ़ी सतर्कता

पाकुड़. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ अधिनियम के विरोध में हुए हिंसात्मक प्रदर्शन को देखते हुए पाकुड़ जिले में सतर्कता बढ़ा दी गयी है.

संवाददाता, पाकुड़.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ अधिनियम के विरोध में हुए हिंसात्मक प्रदर्शन को देखते हुए पाकुड़ जिले में सतर्कता बढ़ा दी गयी है. विशेष रूप से पाकुड़ के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़़ी कर दी गयी है. एसपी प्रभात कुमार ने सभी थाना व ओपी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों सहित अंतरराज्यीय सीमाओं एवं संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात कर लगातार निगरानी रखें. साथ ही स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखें, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या अशांति फैलने से रोका जा सके. बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिलांतर्गत धूलियान, डाक बंगला, सूति जैसे क्षेत्रों में वक्फ अधिनियम के विरोध में हाल के दिनों में उग्र प्रदर्शन और हिंसा की घटनाएं हुई है, जिसके मद्देनजर पाकुड़ जिला प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है. प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि शांति बनाए रखें और किसी भी भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें. इधर, घटना के बाद आजसू नेता अजहर इस्लाम ने भी लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिला गंगा-जमुनी की तहजीब पर चलने वाला जिला है. आपसी सौहार्द के साथ रहें, ताकि बंगाल में घट रही घटनाओं का असर हमारे क्षेत्र में बिल्कुल नहीं रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel