महेशपुर. महेशपुर थाना क्षेत्र के कैराछत्तर गांव की एक किराना दुकान में बीते रविवार की रात अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. जानकारी के अनुसार, महेशपुर-कैराछत्तर गांव निवासी वासुदेव पाल के झोपड़ीनुमा किराना दुकान में रविवार की देर रात को टाली निकालकर अज्ञात चोर अंदर घुसे और पैसों का बक्सा सहित कई सामान चोरी कर ले गए. सोमवार की सुबह चोरी की घटना देखकर वासुदेव पाल ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

