पाकुड़िया. बाल विकास परियोजना कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ सह सीडीपीओ सोमनाथ बनर्जी ने 176 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच छाता का वितरण किया. इस अवसर पर सोमनाथ बनर्जी ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं के योगदान को गंभीरता से लेती है. सेविकाएं बच्चों, गर्भवती महिलाओं और माताओं तक पोषण और प्रारंभिक शिक्षा जैसी जरूरी सुविधाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही हैं. छाते का वितरण एक प्रतीक है कि सरकार उनकी मेहनत की सराहना करती है. सेविकाओं को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से केंद्र खोलें, बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें. समय पर पोषाहार वितरण करें. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद मियां, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, पर्यवेक्षिका मनीता मुर्मू व मंदोदरी देवी, प्रमुख, उप प्रमुख सहित सभी सेविकाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है