15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खनन नियमों के उल्लंघन पर दो पत्थर क्रशर सील

जिलास्तरीय टीम ने हिरणपुर अंचल के मानसिंहपुर में स्थित दो क्रशर प्लांट, "थ्री स्टार स्टोन वर्क्स " और "जय गुरु स्टोन वर्क्स " को अनियमितताओं और नियम उल्लंघन के मामले में सील कर दिया। जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई हुई, जिसमें पुलिस और अन्य विभागीय अधिकारी भी शामिल थे। दोनों क्रशरों में खनन नियमों का उल्लंघन, पत्थर स्टॉक की गड़बड़ी और प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन न करने की शिकायतें मिली थीं। क्रशर तक पहुंचने वाले मार्ग को भी जेसीबी से अवरुद्ध किया गया ताकि संचालन न हो सके। प्रशासन ने बताया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम जारी रहेगा।

जिलास्तरीय टीम ने हिरणपुर अंचल क्षेत्र में की कार्रवाई प्रतिनिधि, हिरणपुर. जिलास्तरीय टीम ने हिरणपुर अंचल क्षेत्र के मानसिंहपुर मौजा में स्थित क्रशर प्लांटों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में “थ्री स्टार स्टोन वर्क्स ” और “जय गुरु स्टोन वर्क्स ” नामक दो क्रशर को सील कर दिया गया है. कांग्रेस युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बेलाल शेख “थ्री स्टार स्टोन वर्क्स ” के मालिक हैं, जबकि “जय गुरु स्टोन वर्क्स ” के मालिक प्रदीप टेबरीवाल हैं. कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम भी मौजूद रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों क्रशरों में खनन से संबंधित कई अनियमितताएं पायी गयी हैं. डीएमओ ने बताया कि पत्थर स्टॉक के मिलान में भी गड़बड़ी पायी गयी है, जो खनन नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है. इसके अलावा, प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा था. मौके पर ही जेसीबी मशीन से क्रशर तक जाने वाले मार्ग में गड्ढा खोदकर उसे अवरुद्ध कर दी गयी, ताकि आगे संचालन पूरी तरह बंद रहे. इस कार्रवाई में स्थानीय सीओ मनोज कुमार, माइनिंग इंस्पेक्टर नवीन कुजूर, और प्रदूषण विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर विभाग ने यह सख्त कदम उठाया है. इस कड़ी कार्रवाई के कारण पत्थर से जुड़े खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी क्रशर या खदान को बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel