नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. जानकारी के अनुसार, तीन नवंबर को काबिलपुर से हीरो एचएफ डिलक्स बाइक (जेएच16डी/6549) चोरी हो गयी थी. इस संबंध में वाहन स्वामी, सीतापहाड़ी निवासी अनारूल शेख ने मालपहाड़ी ओपी में लिखित आवेदन दिया था, जिसके आधार पर कांड संख्या 278/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गयी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़ के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के सूती थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाग्राम के जसीमुद्दीन शेख (25) को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की. जसीमुद्दीन की निशानदेही पर उसके साथी, पश्चिम बंगाल के पाइकर थाना क्षेत्र के आमडोल निवासी साबीर शेख (23) को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, ये आरोपी हाट-बाजार क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं करते थे. इस छापेमारी दल में मालपहाड़ी ओपी प्रभारी राहुल गुप्ता, सहायक अवर निरीक्षक गुड्डू यादव, भूदेव कुमार, आरक्षी शिवजी यादव, रोहित कुमार, मोतीलाल यादव और नीलेश यादव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

