प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा: सिमलोंग ओपी क्षेत्र के कुंजबोना-सिगलोंग मुख्य मार्ग पर, सिमलोंग पहाड़ के पास शनिवार शाम को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में डमरू गांव निवासी संतोष किस्कू (20), जिनकी मोटरसाइकिल (JH 11N 3420) थी, और रमेश मुर्मू (42), जिनकी मोटरसाइकिल (JH 17E 7256) थी, शामिल हैं. संतोष किस्कू चटकम हटिया से घर लौट रहे थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी ले गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया गया. ओपी प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिलें जब्त कर ली गयी हैं और मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है