प्रतिनिधि, फरक्का: मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के जोतकमल और बघागांव गांव में बुधवार को ठनका गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान जयंत मंडल (25) और सबिरुल शेख (31) के रूप में की गयी है. जयंत मंडल मालदह जिले के निवासी थे और बघागांव में मछली पालकों को प्रशिक्षण देने के लिए आए हुए थे. ग्रामीणों के अनुसार, प्रशिक्षण के दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आने से जयंत मंडल की मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरी घटना जोतकमल गांव की है, जहां सबिरुल शेख नामक युवक फुटबॉल खेल रहा था. मैदान में अभ्यास के दौरान ही आकाशीय बिजली गिरने से उसकी जान चली गयी. घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जंगीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों ही मौतें बेहद दुखद और अप्रत्याशित थीं. पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन की ओर से मृतकों के परिवारों को सहायता देने की प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है