पाकुड़िया. पाकुड़िया से महेशपुर जानेवाली पीडब्ल्यूडी पथ पर तेतुलिया मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गयी. सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ गंगा शंकर साह ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए रामपुरहाट रेफर कर दिया. जबकि एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. डॉ गंगा शंकर साह ने बताया कि दुर्घटना में जख्मी एंथोनी हांसदा (35), ग्राम सीरीसमुर्गा, थाना महेशपुर निवासी का दाहिना पैर टूट गया है. वहीं तालामोई मरांडी (25) ग्राम सरसडंगाल निवासी के पैर में गंभीर चोट आयी है. जबकि तीसरे व्यक्ति दीपक कर्मकार (21), ग्राम सीलमपुर, महेशपुर निवासी को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पाकुड़िया पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार एंथोनी हांसदा और तालामोई मरांडी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर महेशपुर से सरसडंगाल की ओर जा रहे थे. उसी समय विपरीत दिशा से दीपक कर्मकार अपनी मोटरसाइकिल से पाकुड़िया से तलवा की ओर जा रहा था. तेतुलिया मोड़ के पास दोनों मोटरसाइकिलों के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

