दुमका. जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में जिला शिक्षा अधीक्षक- सह प्राचार्य आशीष कुमार हेंब्रम के निर्देशन में शिक्षा में नवाचार विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें जिले के पांच प्रखंड के सभी संकुल से एक-एक शिक्षक ने भाग लिया. शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य मधुश्री कुमारी ने किया, जबकि संकाय सदस्य प्रियंकर परमेश ने विषय प्रवेश कराते हुए उन्होंने शिक्षा में नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला. रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित एकलव्य विद्यालय काठीजोरिया की शिक्षिका पुष्पलता झा के द्वारा नवाचार क्या है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में नवाचार के लिए क्या लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. नवाचारी शिक्षा के कौन-कौन से रूप हैं. नवाचारी शिक्षा लागू करने में विद्यालयों में शिक्षकों को किन बाधाओं का सामना करना पड़ता है. इस पर विस्तार पूर्वक शिक्षकों को बताया. रेखा साव ने मिश्रित शिक्षण, इसमें आइसीटी का उपयोग, अनुभवात्मक शिक्षण, क्रिया आधारित शिक्षण पर प्रशिक्षण दिया गया, जबकि किशोर कुमार मंडल द्वारा स्थानीय संसाधनों व समुदाय के ज्ञान के सहयोग से मिश्रित शिक्षण को बढ़ावा देने पर व्याख्यान दिया. सुब्रत गोराई द्वारा समूह लेसन प्लान एवं सहपाठी फीडबैक के विषय में शिक्षकों को बताया. शिक्षकों का निबंधन एवं उपस्थिति में प्रकाश हेंब्रम व चांदनी कुमारी ने अपनी भूमिका निभायी. मधुश्री कुमारी द्वारा सभी शिक्षकों से प्री-टेस्ट एवं पोस्ट टेस्ट का लिंक भी भरवाया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में सनातन टुडू व शिक्षक राजेश प्रियदर्शी, विकास ठाकुर, पंकज कुमार, अंशुमान घोष, सुनेंदु सरकार आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

