महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय में जर्जर सड़क से ग्रामीण समेत राहगीर परेशान हैं. वही मंगलवार को जर्जर सड़क पार करने के दौरान एक टोटो चालक अनियंत्रित होकर ग्वालपाड़ा गांव के समीप बड़े गड्ढे में पलट गया, जिससे टोटो चालक समेत सवार कई लोग जख्मी हो गये. वहीं आसपास के ग्रामीणों की मदद से टोटो को गड्ढे से निकाला गया. वहीं, कई ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन को कोसते नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

