प्रतिनिधि, हिरणपुर. स्थानीय फुटबॉल मैदान में आयोजित जेएमएम चैंपियन ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल मैच का आयोजन बुधवार को गोड्डा और तीनपहाड़ की टीमों के बीच किया गया. टॉस जीतकर तीनपहाड़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. तीनपहाड़ के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 283 रन का विशाल स्कोर बनाया. टीम की ओर से नशिम ने 121 रन और रौनक ने 94 रन की बेहतरीन पारियां खेलीं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोड्डा की टीम दबाव में आ गई और पूरी टीम 218 रन पर ऑलआउट हो गयी. इस प्रकार तीनपहाड़ ने मुकाबला 65 रन से अपने नाम किया. शानदार शतकीय पारी के लिए नशिम को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया. मैच के दौरान मैदान पर मौजूद दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. खेल के सफल आयोजन में अध्यक्ष विकास रविदास, कुंदन, जितेंद्र, श्याम, सोनू, करमचंद, नाजीर, विनोद सहित अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

