पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़ प्रतिनिधि, पाकुड़. एसडीपीओ दयानंद आजाद ने एसपी कार्यालय के आगंतुक कक्ष में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बताया कि एसपी के निर्देश पर गठित एसआइटी की टीम ने अतंरराज्यीय हथियार गिरोह का भंडाफोड़ किया है. तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से एक पिस्टल, देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. दरअसल, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लखनपुर में 31 अक्तूबर को मकबुल शेख की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी सदाकश शेख, रफीकुल शेख व अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया था. कांड के उद्भेदन के लिए एसपी की ओर से एसआइटी का गठन किया गया था. टीम ने 31 अक्तूबर को ही आरोपी ललन शेख व दानारूल शेख को गिरफ्तार किया था. घटना में प्रयुक्त हथियार व गोली बरामद किया गया था पर अनुसंधान जारी था. अनुसंधान के क्रम में हथियार तस्करों का पता लगाने के लिए छह नवंबर को पुनः ललन शेख को पुलिस रिमांड पर पूछताछ के लिए लाया गया था. उसकी निशानदेही पर तीन अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि रफीकुल पर पश्चिम बंगाल के सूति थाने में भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला पहले से दर्ज है. छापेमारी दल में मुफ्फसिल थाना प्रभारी गौरव कुमार, रवि शर्मा, अजय कुमार उपाध्याय, अंशु कुमार उपाध्यक्ष, अरविंद कुमार मंडल, संजीव कुमार झा समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

