लिट्टीपाड़ा. आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभुकों का ई-केवाईसी एवं फेस कैप्चरिंग सुचारू करने के लिए गुरुवार को सेविकाओं व ग्रामीण चौकीदारों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण रांची से आए प्रशिक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में दिया गया. उन्होंने सेविकाओं को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में शून्य से छह वर्ष के बच्चों, किशोरी और धात्री माताओं का ई-केवाईसी करने के बारे में जानकारी दी. साथ ही आधार से मोबाइल नंबर लिंक कर लाभुक के चेहरे का फोटो पोषण ट्रैकर ऐप में अपलोड करने की प्रक्रिया समझाई. जिला से प्रतिनियुक्त 17 चौकीदारों को भी इस कार्य में सेविकाओं के सहयोग के लिए प्रशिक्षित किया गया. मौके पर महिला सुपरवाइजर गायत्री कुमारी एवं प्रमोदनी टुडू आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

