25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़िया थाना के सामने फूस का चेकपोस्ट ढहा, हताहत नहीं

यह चेकपोस्ट पाकुड़िया थाना के ठीक सामने वर्षों पुराने बांस-फूस के ढांचे में संचालित हो रहा था. मरम्मत के अभाव में काफी कमजोर हो चुका था.

पाकुड़िया. थाना के सामने स्थित फूस और बांस से बना चेकपोस्ट शुक्रवार को अचानक ढह गया. इससे वहां ड्यूटी कर रहे कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ और सभी कर्मचारी समय रहते किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे. यह चेकपोस्ट पाकुड़िया थाना के ठीक सामने बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित था और वर्षों पुराने बांस-फूस के ढांचे में संचालित हो रहा था. मरम्मत के अभाव में यह चेकपोस्ट काफी कमजोर हो चुका था. ढहने के समय चेकपोस्ट के आधे हिस्से में कर्मी ड्यूटी पर तैनात थे, जबकि अन्य आधे हिस्से का उपयोग बस यात्रियों के बैठने के लिए होता था. संयोगवश, उस समय कोई यात्री वहां मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने मामले की जांच का निर्देश अंचल निरीक्षक सुभाष यादव को दिया. निरीक्षण के बाद सुभाष यादव ने बताया कि ढहे हुए चेकपोस्ट का जल्द ही पुनर्निर्माण कराया जाएगा. फिलहाल, खनन जांच कार्य सड़क के किनारे खुले में जारी है, जिससे कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel