हिरणपुर. एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में जिलास्तरीय टास्क फोर्स टीम ने शुक्रवार की रात हिरणपुर-कोटालपोखर मुख्य सड़क सीतपहाड़ी निकट बगैर माइनिंग चालान के पत्थर लोड एक हाइवा जब्त किया है. इसमें वाहन मालिक एवं चालक के विरुद्ध हिरणपुर थाने में बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, गठित जिलास्तरीय टास्क फोर्स टीम में डीएमओ राजेश कुमार, खान निरीक्षक नवीन कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे. हाइवा संख्या जेएच04आर/2536 की जांच के लिए रोका गया. अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. हाइवा पर लगभग 600 सीएफटी बोल्डर (पत्थर) लोड था. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है