लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क पर नवाडीह गांव के समीप सोमवार को पेड़ गिर जाने से सड़क करीब ढाई घंटेजाम रहा. इसके बाद पुलिस ने पोकलेन की मदद से पेड़ को सड़क से हटाया और सड़क को जाम से मुक्त कराया. जानकारी के अनुसार, नवाडीह सड़क किनारे वर्षों पुरानी शीशम का पेड़ दोपहर बारह बजे अचानक सड़क पर गिर गया, जिससे सड़क पूरी तरह जाम हो गया. सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

