11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर कर रहे हैं कार्य : दिलीप

पाकुड़िया. भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को अपर्णा मार्केट कॉम्प्लेक्स में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत पाकुड़ विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.

आत्मनिर्भर भारत संकल्प के तहत पाकुड़ विस स्तरीय सम्मेलन आयोजित नगर प्रतिनिधि, पाकुड़िया. भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को अपर्णा मार्केट कॉम्प्लेक्स में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत पाकुड़ विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा व दुर्गा मरांडी उपस्थित रहे. प्रदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की अपील का असर आज समाज के हर क्षेत्र में दिख रहा है. लोग अब स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं. देश में बने सामानों का उपयोग कर रहे हैं. और स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा दे रहे हैं. कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं पीएम मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, पीएम आवास, उज्ज्वला योजना, जन-धन योजना और किसान सम्मान निधि ने लाखों लोगों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया है. प्रदेश मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक को सशक्त बनाने का वादा है. कहा कि यह अभियान देश की प्रगति की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन है, जिसमें किसान, नौजवान, छोटे व्यापारी और गरीब तबका खुद पर निर्भर होकर आगे बढ़ रहा है. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रूपेश भगत ने किया. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुगृहित प्रसाद साह, कमल कृष्ण भगत, विवेकानंद तिवारी, दीपक साह, सबरी पाल, संजीव गुप्ता, बप्पी निर्मल प्रसाद, सुशांत घोघ, मनोरंजन सरकार, बहादुर मंडल, सादिकुल आलम, पंकज साहा, हिसाबी राय, प्राची चौधरी, निधि गुप्ता, रेशमी भगत, रतन भगत, अजीत रविदास, आलोक मंडल, बासु मंडल, पवन भगत, मनीष पांडे, चमरू रजवाड़ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel