संवाददाता, पाकुड़. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आज प्रोजेक्ट बचपन के तहत “आंगन से आंगनबाड़ी अभियान” के तहत बाल भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के पोषण, प्रारंभिक शिक्षा एवं सामाजिक सहभागिता को सुदृढ़ करना रहा. कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने कोलाजोड़ा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी सह नर्सरी स्कूल केंद्र, मटियापहाड़ी का निरीक्षण किया. इस दौरान ने बच्चों से संवाद किया, उन्हें कविताएं सुनाईं तथा नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र आने के लिए प्रेरित किया. उपायुक्त ने बच्चों के जन्मदिन पर केक काटा. इससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला. इस अवसर पर सीडीपीओ ने बच्चों को पौष्टिक एवं संतुलित भोजन परोसा. भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की गई. माताओं को सही पोषण, स्वच्छता, स्वास्थ्य देखभाल के प्रति जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

