प्रतिनिधि, पाकुड़िया थाना क्षेत्र के डोमनगढ़िया पंचायत अंतर्गत चड़काडांगा गांव में शनिवार को डॉक्टर सोरेन के खेत की मेड़ पर लगे बबूल के पेड़ से फंदे से लटकता एक 25 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवक की पहचान चड़काडांगा गांव के ही रूबेलाल हांसदा के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि रूबेलाल शुक्रवार शाम से ही घर पर नहीं था. रात में जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. परिजनों का कहना है कि युवक शराब का अत्यधिक सेवन करता था, जिसके कारण उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह अक्सर शराब पीने के लिए घर से बाहर निकल जाता था. इधर, शनिवार सुबह ग्रामीणों की नजर गांव से कुछ दूरी पर डॉक्टर सोरेन के खेत की मेड़ पर लगे बबूल के पेड़ पर पड़ी, जहां युवक का शव लटकता हुआ देखा गया. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी. परिजनों और ग्रामीणों ने चौकीदार को जानकारी दी, जिसके माध्यम से पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है