15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ में 45 डिग्री तक पहुंचा तापमान, डीसी ने स्कूलों का बदला समय

पाकुड़ जिले का तापमान अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इस कारण लोग काफी परेशान दिखे.

पाकुड़. जिले में पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ गयी है. लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. शनिवार को भी तापमान में बढ़ोतरी देखी गयी. जिले का तापमान अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इस कारण लोग काफी परेशान दिखे. विशेषकर स्कूली छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़़ रहा है. इधर, तपती गर्मी व बढ़ती लू का प्रकोप देखते हुए जिले के उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने स्कूल के समय को बदलने का आदेश जारी किया है. उपायुक्त ने सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों सुबह के साढ़े ग्यारह बजे तक ही स्कूल के संचालन का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त मदरसा का संचालन सुबह के सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक संचालित की जाए. वहीं मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों का संचालन सुबह के साढ़े ग्यारह बजे तक करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस श्रेणी के विद्यालय प्रबंधन समिति, विद्यालय प्रारंभ करने के समय को निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र होंगे. वर्तमान में विद्यालय का संचालन सुबह के सात बजे से दोपहर एक बजे तक किया जा रहा था.

दिन का पारा 45 डिग्री तो रात का 29 पर :

जिलेवासियों को गर्मी व सूर्य की तपिश से राहत मिलती दिखायी नहीं दे रही है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले पांच दिनों तक जिले के तापमान में गिरावट की संभावना दिखायी नहीं दे रही है. जिले में पांच दिनों तक दिन में तापमान 44 व 45 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं रात में भी लोगों को राहत मिलते दिखायी नहीं दे रही है. रात में भी तापमान 29 डिग्री तक रहने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है.

पांच दिनों का मौसम रिपोर्ट :

दिन अधि0 न्यू0

शनिवार 45 29

रविवार 45 29

सोमवार 44 28

मंगलवार 44 28

बुधवार 45 27

B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें