प्रतिनिधि, महेशपुर. बाबूपुर गांव में मां जगद्धात्री पूजा समिति द्वारा रविवार को मां जगद्धात्री की भावभीनी विदाई दी गई. महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर नम आंखों से विदाई दी. ढाक और डीजे की धुन पर भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बंगाली जयकारे “अश्चे बोछोर आबार होवे ” से माहौल भक्तिमय हो गया. मां से घर-परिवार में सुख और समृद्धि की कामना की गई. प्रतिमा को पूरे गांव में भ्रमण कराकर विसर्जन किया गया. इस अवसर पर समिति के सदस्य और दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित रहे. मौके पर पूजा समिति के टोटन दास, रंजीत लेट, सावन दास, महादेव दास, पलास चंद्र लेट, तपन दास, सदय दास, प्रमोद दास, कैलाश दास, मनोज दास, बाम दास सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

