प्रतिनिधि, महेशपुर. महेशपुर प्रखंड के कई सरकारी विद्यालयों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. धर्मखांपाड़ा और गढबाड़ी सहित कई स्कूलों को आकर्षक तरीके से सजाया गया. शिक्षक और सेवानिवृत्त शिक्षक बुक, कलम, डायरी आदि उपहार देकर स्वागत किए गए. केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सेवानिवृत्त शिक्षक मो. मफिजुद्दीन शेख और कृष्णा यादव ने गुरु-शिष्य संबंध की प्राचीनता और शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि शिक्षक का उद्देश्य छात्रों के उज्जवल भविष्य और लक्ष्यों की प्राप्ति है. शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक मो. मफिजुद्दीन शेख, कृष्णा यादव के अलावे पीरीना खातून, सलमा खातून सहित अन्य शिक्षक व छात्र- छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

