पाकुड़ नगर. समर अभियान के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को रवींद्र भवन टाउन हॉल में कुपोषण एवं एनीमिया निवारण पर जिलास्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. इसमें जनप्रतिनिधियों, महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं सेविकाओं ने भाग लिया. इस दौरान स्लोगन युक्त छतरी का वितरण भी किया गया. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में पोषण अभियान के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि समर अभियान के सफल संचालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मियों और जनप्रतिनिधियों को आवश्यक जानकारियां दी जा रही है. अभियान के तहत गंभीर कुपोषण एवं एनीमिया से ग्रसित बच्चों, किशोरियों, युवतियों, धात्री माताओं और गर्भवती महिलाओं की पहचान कर निकटतम आंगनबाड़ी केंद्रों पर उनकी जांच एवं उपचार सुनिश्चित की. उन्होंने यह भी बताया कि समर अभियान को प्रभावी बनाने के लिए जल्द ही एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. कहा कि समर अभियान कुपोषण और एनीमिया दूर करने में सार्थक सिद्ध होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

