भाजपा का आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान संपन्न, बोले वक्ता पाकुड़ नगर. भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय की अध्यक्षता में लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कारियोडीह में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय सम्मेलन हुआ. मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा व दुर्गा मरांडी मौजूद रहे. श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व मंच पर अपनी ताकत से परिचित करा रहा है. हमें स्वदेशी अभियान को मजबूत कर देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाना है. कहा कि हमें अपनी ताकत पहचानकर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना होगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्वदेशी वही है जिसमें भारत के लोगों का परिश्रम और पसीना जुड़ा हो. हमें भारतीय कंपनियों के उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए. प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री के हर घर स्वदेशी नारे को जन-जन तक पहुंचाना हमारा संकल्प है. भारत आज ट्रैक्टर निर्माण में विश्व में पहले स्थान पर है. कार्यक्रम का संचालन बिचामहल मंडल अध्यक्ष धनेश्वर साहा ने किया. मौके पर अनिता मुर्मू, कामेश्वर दास, साहेब हांसदा, किस्टू सोरेन, सुकुमार मंडल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

