माइंस कर्मी कासिम पर गोलीकांड की पुलिस जांच जारी संवाददाता, पाकुड़. माइंस कर्मी कासिम अंसारी को गोली मारने की घटना को लेकर नगर थाना की पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. घटना के तीसरे दिन भी पुलिस हिरणपुर से लेकर सोलागड़िया स्थित घटनास्थल तक के सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही. जांच के दौरान एक व्यक्ति को कासिम अंसारी पर गोली चलाते हुए देखा गया है. पुलिस उसकी पहचान करने में लगी हुई है. पुलिस ने घटना के नामजद आरोपी मोरफुल शेख को थाना बुलाकर पूछताछ की है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. वहीं दो अन्य नामजद आरोपी जियाउल हक और बेलाल शेख घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए पत्थर व्यवसायी लुत्फुल हक को भी थाना बुलाकर पूछताछ की है. क्या कहती है पुलिस गोलीबारी की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. हिरणपुर से लेकर पाकुड़ तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. एक व्यक्ति को गोली मारते हुए फुटेज में देखा गया है जिसकी पहचान की जा रही है. मोरफुल शेख और लुत्फुल हक से पूछताछ की जा रही है. मामले की हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है. बबलू कुमार, नगर थाना प्रभारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

