लिट्टीपाड़ा. कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कीटनाशक छिड़काव प्रथम चक्र का शुभारंभ जागरुकता रैली निकाल कर किया गया. इसका शुभारंभ बीडीओ संजय कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा ने लिट्टीपाड़ा मांझी टोला गांव में रैली निकाल कर किया. 45 दिनों तक चलने वाले छिड़काव प्रखंड क्षेत्र के 218 गांवों में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर कीटनाशक दवा का छिड़काव करेंगे. इस दौरान उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों ने ग्रामीणों को जागरूक करने को लेकर गांव में रैली निकाली. लोगों को छिड़काव से होने वाले फायदे को लेकर जागरूक किया. बीडीओ ने बताया कीटनाशक छिड़काव से कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया सहित अन्य बीमारी से बचाव का बेहतर उपाय है. ग्रामीण अपने-अपने घरों के सभी कमरों में छिड़काव आवश्य करवायें. साथ ही उन्होंने गांव में छिड़काव से पूर्व ग्रामसभा एवं मेकिंग कर ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया. मौके पर डॉ शेखावत हुसैन, ओमप्रकाश पांडे, विक्की रजक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है