संवाददाता, पाकुड़. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में एसपी निधि द्विवेदी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. डीसी ने समिति को पूर्व की बैठक में दिए गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की. डीटीओ मिथिलेश चौधरी ने अवगत कराया कि इस माह जिले में सात सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें छह लोगों की मौत हुई है. इस अवधि में 6 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना विभिन्न वाहनों से लगाया गया. पिछली बार के 2 लाख रुपये बकाया भी वसूल किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि शेष राशि भुगतान के लिए वाहन स्वामियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है. भुगतान नहीं होने पर वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर व्यवहार न्यायालय के माध्यम से नोटिस जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा मार्ग से भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. ऐसे वाहन संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ड्रिंक एंड ड्राइव की जांच नियमित रूप से की जाए, जहां-तहां पार्किंग करने वाले वाहनों पर टो मशीन के माध्यम से कार्रवाई की जाए. डीबीएल कोल कंपनी को खराब सड़कों की मरम्मत शीघ्र कराने का निर्देश दिया. एसपी निधि द्विवेदी ने कोयला, बालू एवं पत्थर लदे सभी वाहनों को अनिवार्य रूप से त्रिपाल से ढकने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

