पाकुड़. विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस (वर्ल्ड ओरल डे) के अवसर पर जागरूकता को लेकर गुरुवार को सोनाजोड़ी सदर अस्पताल परिसर में सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने किया. कार्यक्रम में तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी गयी. सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने बताया कि विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है. इसका मकसद, लोगों में मौखिक स्वच्छता और दंत स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. इस दिन को मनाने का मकसद, सरकारों, स्वास्थ्य संघों और आम लोगों को मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित करना है. वहीं दंत चिकित्सक डॉ फारूक ने बताया कि मुंह से संबंधित बीमारियां खराब मौखिक अस्वच्छता की वजह से होती है. इससे कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है. खराब मौखिक अस्वच्छता की वजह से दांतों में कैविटी, मसूड़ों की बीमारी और दांतों का झड़ना जैसी समस्याएं हो सकती हैं. यहां तक कि कैंसर भी हो सकता है. इसकी रोकथाम को लेकर उन्होंने तंबाकू का सेवन ना करने की सलाह दी. वहीं इसके अलावा समय पर अपने ओरल स्वास्थ्य के लिए नियमित चेकअप करवाने की सलाह दी. कार्यक्रम के उपरांत सीएस ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया. मौके पर डॉ केके सिंह, डॉ सैफ अली खान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

