06 नवंबर फोटो संख्या-03 कैप्शन- बैठक करते उपायुक्त नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में 15वें वित्त आयोग, पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में प्रगति की समीक्षा की गई. बताया गया कि 15वें वित्त आयोग से जिले में कुल 22 स्वास्थ्य उपकेंद्र स्वीकृत हैं. वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत छह योजनाओं में से पांच में कार्य प्रारंभ हो चुका है. एक योजना शेष है. वर्ष 2022-23 में स्वीकृत 10 योजनाओं में पांच पर कार्य जारी है और पांच लंबित हैं. वहीं 2023-24 में स्वीकृत छह योजनाओं में से तीन में कार्य प्रारंभ किया गया है व तीन का कार्य अभी लंबित हैं. वर्ष 2021-22 में रहसपुर के स्थान पर मनिरामपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्वीकृति दी गयी है, जबकि पलियादाहा के स्थान पर रामघाटी में स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की मंजूरी दी गयी है. समीक्षा में पाया गया कि नौ स्वास्थ्य उपकेंद्रों के भवन अत्यधिक जर्जर अवस्था में हैं, जिन्हें कंडम घोषित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. डीसी ने शेष सात स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश सीओ व एमओआइसी को दिया गया. कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

