पाकुड़. भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा की ओर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख के चेक का वितरण किया गया. यह संग्रामपुर निवासी मृतक पति इंताजुल शेख की पत्नी अमीना खातून को दिया गया है. मौके पर एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक अजय गिरि ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक सरकारी समर्थित बीमा योजना है. इस योजना के तहत किसी भी वजह से मौत होने पर बीमा धारक के परिवार को 2 लाख का बीमा मिलता है. यह एक साल का कवर होता है, जिसे हर साल नवीकृत किया जा सकता है. इस योजना के तहत मृतक के परिवार को 2 लाख का चेक दिया गया है. मौके पर मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार, अमरजीत कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है