पाकुड़ नगर. समाज कल्याण विभाग की ओर से विश्व मासिक स्वच्छता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित हुआ. कार्यक्रम की थीम मेंस्ट्रुअल हाईजीन डे 2025 रही. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका सहित सेविका-सहायिका, ग्रामीण महिलाएं एवं किशोरियां शामिल हुईं. इन सबके बीच माहवारी से जुड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों, स्वच्छता बरतने के उपाय, संक्रमण से बचाव एवं लैंगिक समानता जैसे विषयों पर चर्चा की गयी. किशोरियों में सेनेटरी पैड एवं हाइजीन किट का भी वितरण किया गया. इस दौरान उन्हें यह बताया गया कि माहवारी स्वच्छता प्रबंधन न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है बल्कि इससे आत्मविश्वास, गरिमा और अधिकारों की रक्षा भी सुनिश्चित होती है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा ने कहा मासिक धर्म से जुड़े सामाजिक दुष्प्रभावों को दूर कर किशोरियों एवं महिलाओं को साफ-सुथरे और सुरक्षित विकल्प उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है