पाकुड़ नगर. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में राहुल कुमार मुर्मू ने जीत दर्ज की है. यह चुनाव 28 फरवरी को हुआ था. वे इस पद पर पहुंचने वाले पहले आदिवासी और सबसे कम उम्र के अध्यक्ष हैं. राहुल कुमार मुर्मू पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड अंतर्गत रोलाग्राम गांव के निवासी हैं. वे 2018 बैच के पुलिस सब-इंस्पेक्टर हैं. उनकी इस उपलब्धि से पाकुड़वासियों में खुशी की लहर है. उनकी जीत को युवा पुलिस अधिकारियों में एक प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है. राहुल कुमार मुर्मू ने कहा कि वे पुलिसकर्मियों के हितों की रक्षा और उनकी बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह नया दायित्व पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे. उनका पहला पदस्थापन पश्चिमी सिंहभूम में हुआ. वे वर्तमान में बोकारो जिले में पदस्थापित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है