10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल विकास की मांग पर रैक लोडिंग कार्य बंद, लाखों का नुकसान

पटना व दिल्ली की सीधी ट्रेनें शुरू करने और शताब्दी एक्सप्रेस व वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है.

पाकुड़ नगर. पाकुड़ व तिलभिट्टा रेलवे रैक प्वाइंट पर शुक्रवार को रेल विकास की मांग को लेकर पत्थर व्यवसायियों ने रैक लोडिंग का कार्य पूरी तरह बंद कर दिया. यह आंदोलन झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा के आह्वान पर किया गया. आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. रैक लोडिंग बंद होने से शुक्रवार को ही पाकुड़ रेलवे को करीब 80 लाख रुपये के राजस्व नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया गया कि यहां प्रतिदिन औसतन करीब 6 से 10 रैक लोड होते हैं, जिससे रेलवे को भारी राजस्व प्राप्त होता है. वहीं आंदोलन के चलते 35 इंडेंट (रैक मांग) को वापस ले लिया गया है. गौरतलब है कि पांच जनवरी को साहिबगंज में झामुमो नेता पंकज मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें रेलवे रैक प्वाइंट से पत्थर ढुलाई करने वाले पाकुड़ और साहिबगंज के सभी पत्थर व्यवसायी शामिल हुए थे. बैठक में रेलवे पर आरोप लगाया गया कि भारी राजस्व देने के बावजूद पाकुड़ और साहिबगंज को रेल विकास के मामले में लगातार उपेक्षित रखा जा रहा है. व्यवसायियों ने पाकुड़ के लिए पटना और दिल्ली की सीधी ट्रेनें शुरू करने, शताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत सहित प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग उठायी है. पत्थर एसोसिएशन का कहना है कि मांगें पूरी नहीं होने तक रैक लोडिंग कार्य बंद रहेगा. यदि रेलवे प्रशासन ने शीघ्र पहल नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. पाकुड़ पत्थर एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार संगठन ने रेलवे में विकास की मांग को लेकर रैक लोडिंग कार्य बंद करने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को पहले दिन रैक लोडिंग कार्य पूरी तरह बंद रहा. वहीं आगे भी रैक लोडिंग कार्य फिलहाल बंद रहेगा. संगठन के अगले निर्णय के बाद ही रैक लोडिंग पर विचार किया जाएगा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चार रैक लोड किया जाना था. इंडेंट वापस होने के कारण एक भी रैक लोड नहीं हो पाया. इस वजह से रेलवे को भाड़े का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं करीब 35 इंडेंट वापस होने से रेलवे को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel