नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. राष्ट्रीय पोषण माह 2025 में “सही पोषण देश रोशन ” संदेश के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. बच्चों ने प्रार्थना और व्यायाम से शुरुआत की. फिर, खेल-खेल में फल, फूल, सब्जियां, अंडा और दाल के माध्यम से उन्हें पोषण का महत्व समझाया गया. बच्चों, सहायिकाओं और सखी-सहिया ने पोषण माह और आदि कर्म योगी से संबंधित शपथ ली. आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पोलियो की दो बूंद भी पिलाई गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

